शिक्षक-शिक्षा संकाय

महाविद्यालय में शिक्षक-शिक्षा विभाग संचालित है।इस विभाग में बी0एड0/डी0एल0एड0 के लिये शिक्षा एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था है।

बी0एड0 (द्विवर्षीय) प्रवेश के नियम

बी0एड0 (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर आयोजित बी0एड0 प्रवेश परीक्षा मे प्राप्त अंको की मैरिट सूची के आधार पर होता है।प्रवेशपरीक्षा के लिए आवेदन पत्र सामान्यतः अप्रैल/मई मे सीधे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि (मई/जून) मेलियेजातेहै। महाविद्यालय द्वारा बी0एड0 पाठ्यक्रम के लिये 100 सीटे निर्धारितहै।

नोटः- द्विवर्षीय बी0एड0 पाठ्यक्रम के प्रत्येक सत्र मे 210 कार्य दिवसोमे 80 प्रतिशत की उपस्थित इन्टर्नशिप एवं 40 पाठ्य योजना नियमानुसार पढाना आवश्यक है अन्यथा परीक्षा मे बैठने से वंचित कर दिया जायेगा।

डी0एल0एड0 (द्विवर्षीय) प्रवेश के नियम

डी0एल0एड0 (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद उ0प्र0 के द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवंस्नातकअंको के योग के आधार पर सूचीजारी करता है जिसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा निर्धारित सीटों के सापेक्ष मेरिट के आधार पर काउंसलिंग सम्पन्न कर सम्बद्ध महाविद्यालयो कोछात्र आवंटित किये जाते है।

महाविद्यालय द्वारा डी0एल0एड0 पाठ्यक्रम के लिये 50 सीटे निर्धारित है।

नोटः- डी0एल0एड0 (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम को 4 सेमेस्टर मे विभाजित किया गया है।प्रत्येकवर्षमे 2 सेमेस्टर होते है। प्रत्येक सेमेस्टर मे न्यूनतम 120 शैक्षिक दिवस एवं 10 परीक्षा दिवस होंगे। जिसमे छात्र की उपस्थित अनिवार्य होती है।